मिहीपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहीपुरवा मुख्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर, व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा व विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल मौजूद रहे l
कार्यक्रम के आयोजन से पहले खंड विकास अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम के संचालन की शुरुआत की कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी शिवाजी पोरवाल ने किया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरोज सोनकर ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का कार्य हमारे कर्मचारी अधिकारी द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए हमें पूर्ण आशा और विश्वास से कहना पड़ रहा कि समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा रहा हैं l
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कोई भी मकान विहीन लाभार्थी नहीं रहेगा और सबके सर पर आवास का साया रहेगा l इस क्रम में विकासखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री आवास पात्र लाभार्थी और प्रधानमंत्री आवास पात्र लाभार्थियों को बुलाकर उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी दी, वही कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने उपस्थित लाभार्थियों को बताया कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा आवास में पैसा मांगे तो तत्काल इसकी लिखित सूचना तत्काल हमे या कार्यालय पर सूचित करें l उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी और कोई भी लाभार्थी आवास संबंधित या अन्य योजनाओं संबंधित कोई भी रिश्वत नहीं देने का आह्वान किया l
कार्यक्रम के दौरान माधवपुर निवासी दिव्यांग राजेश पुत्र प्यारेलाल को मौजूद जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों ने ट्राई साइकिल एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र सौंपा कार्यक्रम के आयोजन पर 50 दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास एवं 150 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे गये। इस मौके पर सहायक विकास पंचायत अधिकारी शाहिद अली , ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह, शैलेश सिंह, मनीष चौधरी, दयानंद, शाहनवाज हुसैन, बृजराज पांडे तथा समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सचिव सहित आवास लाभार्थी पुरुष व महिलाएं मौजूद रही ।