दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच l महसी विकास खंड के संविलियन विद्यालय बहोरिकपुर में दिव्यांग छात्र/छात्राओं को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने दिव्यांग छात्र/छात्राओं को उपकरण का वितरण किया।
महसी विधायक सुरेश्वर सिंह छात्रों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण उपकरण समेत विभिन्न उपकरण का वितरण किया। विधायक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि सरकार की तरफ से छात्रों को यूनिफार्म, जूता, मोजा, स्वेटर, बैग व किताबें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी राम तिलक वर्मा ने अभिभावकों से अपने पाल्यों को यूनिफार्म में स्कूल भेजने की अपील की। कहा कि अभिभावक अपने छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन जरूर कराएं। बीडीओ हेमंत कुमार यादव ने ग्राम प्रधान से स्कूलों के कायाकल्प व सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की।
इस मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह भाजपा जिला मंत्री राम निवास जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय मंडल अध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी, शिवाकांत शुक्ल, राजेश सिंह, सचिव अवस्थी, शिवकुमार, शिवा मिश्र,पंकज शुक्ल, अभिजीत मिश्र, शेषमणि मिश्र इजहार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X