बहराइच: विधायक ने ब्लाक मीटिंग हाल व सभागार का किया लोकार्पण

तेजवापुर/बहराइच l राज्य वित्त/पंद्रहवां वित्त योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 से तेजवापुर ब्लाक परिसर में स्थित मीटिंग हाल व लौह पुरुष सुखदराज सिंह सभागार का सुंदरीकरण कर उसका लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने मीटिंग हाल व लौह पुरुष सुखदराज सिंह सभागार
फीता काटकर लोकार्पण किया।

इस मौके पर नानपारा चीनी मिल के निदेशक अखंड प्रताप सिंह गोलू, तेजवापुर ब्लाक प्रमुख ममता अवस्थी, प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, अवधेश सिंह, अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, दिवाकर पांडेय, बीडीओ राजेंद्र कुमार, अनुष्का श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत रामकुमार,अवर अभियंता इं. अमित कुमार निगम, पाटेश्वर प्रताप सिंह , आनंद सिंह अध्यक्ष ब्लाक सफाई कर्मचारी संघ समेत आदि मौजूद रहें।

क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्य

1- बड़े मीटिंग हाल में फाल सीलिंग, वाँल पैनल, एवं,लाइट, खिड़की मरम्मत, तथा छत पर मुर्गी जाली डालकर सी 0सी 0 कराने का कार्य

2- बड़े मीटिंग हाल में फर्नीचर रिपेयरिंग, सलाइडिगं डोर, व कुर्सी, आदि लगवाने का कार्य

3- बड़े मीटिंग हाल व छोटे मीटिंग हाल प्रमुख कक्ष में फर्नीचर आपूर्ति का कार्य

4- छोटे मीटिंग हाल में शौचालय मरम्मत एव खिड़की, पर्दे, एव विघुत वायरिंग कार्य

5- विकास खण्ड परिसर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में मरम्मत रंगाई पुताई एव टाइल्स लगाने का कार्य आदि किया गया जिसमें अनुमानित लागत 31:88 लाख रुपए तक का खर्च आया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन