
महसी/बहराइच l तहसील महसी ब्लाक तेजवापुर मे इसबार मनरेगा का पैसा नही आया सरकार की महत्वपूर्ण योजना है मनरेगा लेकिन इस बार मनरेगा में जो मजदूरो ने काम किया है l उनके होली के पावन पर्व पर एक भी पैसा मजदूरी का नही आया रंगो के इर त्यौहार में मजदूरो के रंग में भंग पड गया है सरकार का कहना था की मजदूर का पसीना सूखने से पहले मजदूर की मजदूरी उसके खाते में पहुंच जानी चाहिए लेकिन इस बार कुछ और ही हो रहा सरकार होली का पर्व हंसी खुशी मनाने के लिए प्रेरित कर रही लेकिन मजदूरो की मजदूरी नही दी कैसे होगी होली कौन बताएगा l
सूत्रो की माने तो ब्लाक तेजवापुर में ही लगभग 4 करोड़ 53 लाख रुपए मजदूरी चार माह से नही आयी है l इसका जिम्मेदार कौन है सभी अधिकारी मौन साधे हुए है गरीबो की होली की किसी को कोई चिंता नही है l वही आज रोजगार सेवको ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर 6 माह का वेतन दिलाने की अपील की रोजगार सेवको का कहना है की होली तो दूर की बात है घर चलाना भी मुश्किल है l हम लोग न घर के है न घाट के करे तो क्या करे भुखमरी के कगार पर है सभी रोजगार सेवक l सवाल यह है की मजदूर तो दूर की बात है ब्लाक में तैनात छोटे कर्मचारियो को 6 माह से वेतन नही मिला जिसमे रोजगार सेवक, कम्प्यूटर सहायक, एपीओ आदि लोगो का वेतन नही मिला l
सरकार फर्जी का ढिढोरा पीटने में मस्त है लेकिन छोटे कर्मचारियो का वेतन तक नही दे पा रही l बड़े अधिकारियो का वेतन समय पर शायद मिल जा रहा है l वही खंड विकास अधिकरी से बात की गई तो उन्होने बताया की मनरेगा का पैसा शासन से नही आया l हम क्या कर सकते शासन को पत्र भेजा गया है l वही मनरेगा डीसी से भी फोन पर बात हुई तो उन्होने भी यही कहा की शासन को पत्र भेजा गया है l
सवाल यह है मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना का पैसा गया तो कहा गया गरीबो की मजदूरी का पैसा कहा रुका है l सरकार तो मजदूरो से वादा कर रही थी की मजदूर का पसीना सूखने से पहले मजदूरी का पैसा उसके खाते मे जाएगा l कौन खा गया मजदूरी जो की चार माह से नही आया l मनरेगा में गरीब असहाय लोग ही मजदूरी करते है उनकी होली कैसे होगी कौन बताएगा l