फखरपुर/बहराइच। फखरपुर क्षेत्र के गजाधरपुर वजीरगंज कंदोसा इलाके में लगे हुए टावर नहीं दे पा रहे बेहतर सेवा। कई दिनों से नेटवर्क ना होने के कारण फोन पर बात नहीं हो पा रही है न ही नेट चल पा रहा उपभोक्ता परेशान फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज इलाके के मु अहमद,इकबाल, बनवारी बब्बू पाठक, शाहनूर, मानिस आदि लोगो ने बताया नेटवर्क सही होने के कारण काफी परेशान है सेवाएं बाधित होने से इस क्षेत्र में वोडाफोन एयरटेल जिओ कंपनी के द्वारा 4G सेवा को छोड़ 2 G जी की सेवा प्राप्त नहीं हो पा रही।
उपभोक्ता अशफाक, इमरान अबू शहमा, पप्पू कश्यप अमन रवि सोनी बबलु कौशल सहित तमाम लोगों ने बताया कि जब बेहतर नेटवर्किंग 4G की नहीं दे पा रहे तो क्या यह भविष्य में 5G की सेवा दे पाएंगे उपभोक्ताओं को एक फोटो सेंड करने में 30 से 40 मिनट का समय या तो कभी-कभी पूरा दिन लग जाता है।
वीडियो कॉलिंग नहीं हो पाती है इंटरनेट सेवा बहुत ही स्लो मिल रहा है दोनों कंपनियों के टावर तो लगे हुए हैं लेकिन इनकी सेवाएं उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही जिसे जल्द बहाल की जाए।