बहराइच l जिले में संचालित आधुनिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ए एल एस गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है l अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से लैस ए एल एस एंबुलेंस से गंभीर मरीज व दुर्घटना में घायल मरीज को जिले स्थित चिकित्सालय से दूसरे बड़े अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया जाता है l
आपको बताते चलें कि बुधवार को अब्दुल अजीज S/O अलीमुद्दीन जो की 10 महीने का बच्चा घर में गर्म दूध गिर जाने से गंभीर रूप से जल जाने पर बहराइच जिला अस्पताल लाया गया जहां पर बच्चे की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बहराइच से लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया कॉल मिलने पर मौके पर पहुंचकर ए एल एस एम्बुलेंस UP 41 G 3946 पर उपलब्ध मेडिकल टेक्नीशियन प्रदीप तिवारी ने तुरंत मरीज को शिफ्ट कराकर ऑक्सीजन तथा उपलब्ध मशीनों को लगाकर तत्काल लखनऊ के लिए निकल गए रास्ते में मरीज की हालत गंभीर होने पर टेक्नीशियन प्रदीप तिवारी ने इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर फिजिशियन डॉक्टर जितेंद्र सर से बात की और मरीज की स्थिति बताई फिर डॉक्टर सर के बताए अनुसार टेक्नीशियन प्रदीप तिवारी ने समुचित इलाज के साथ मरीज को जल्द ही लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल पहुंच कर भर्ती कराया जिससे समय के साथ पहुंचकर उचित इलाज मिलने पर मरीज की हालत में सुधार हुआ वह मरीज की जान बचाई जा सके साथ ही मरीज के परिजनों ने मेडिकल टेक्नीशियन प्रदीप तिवारी व पायलट हनुमंत लाल को धन्यवाद दिया।
साथ ही आपको बताते चलें कि जिला प्रभारी वासुदेव पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि बहराइच जिले में 4 ए एल एस की एंबुलेंस हैं और सभी एंबुलेंस पर कुशल व प्रशिक्षित टेक्नीशियन हैं जो मरीज को 24×7 सेवा देने के लिए तैयार रहते हैं पूछने पर यह भी बताया कि ए एल एस एंबुलेंस सेवा प्रदाता मेडिकेयर 365 कंपनी के द्वारा यह सेवा गंभीर मरीजों के लिए निशुल्क प्रदान की जाती है सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा मरीज को निशुल्क ए एल एस एम्बुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।