पयागपुर/बहराइच l खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी के मार्गदर्शन में शिक्षक संकुल सोहरियावां में मासिक गतिविधि आधारित बैठक प्राथमिक विद्यालय सचौली में संपन्न हुई l जिसकी अध्यक्षता एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने की l एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने मासिक समीक्षा बैठक में प्रिंट रिच आधारित शिक्षण व्यवस्था, गतिविधि व कार्यपुस्तिका के आधार पर शिक्षण कार्य ,निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिए गए प्रशिक्षण के आधार पर कक्षा संचालन किया जाना चाहिए, साथ ही साथ निर्धारित समय पर छात्रों का आकलन व उनके आकलन की प्रगति अभिभावकों के बीच में प्रदर्शित करना।
विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक निर्धारित समय के अंदर सम्पन्न करना , शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण कार्य करना की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई | समीक्षा बैठक में ज्योति सिंह के द्वारा मात्रा का ज्ञान और उसके उपयोग की गतिविधि कराई गई जो बहुत ही ज्ञान उपयोग रही l मासिक समीक्षा बैठक में नोडल शिक्षा संकुल अजय कुमार मिश्र, इजरारुल हक ,राजकुमार पांडे ,आनंद प्रताप सिंह ,मंजू सिंह ,सोमू ,सरोज अंजू यादव व रुणा मिश्रा ,सीमा सिंह, शशि यादव, मोनी कौर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र मौजूद रहे l