बहराइच : सांसद और विधायक देते हैं आश्वासन, आमजन परेशान

नानपारा/बहराइच l नानपारा में तीन वर्षों से खराब सड़क का कोई पुरसाहाल नहीं है सांसद एवं विधायक से लोग सड़क बनाने की अपील करते हैं आश्वासन मिलता है परंतु सड़क पर आज तक काम नहीं लगा है ।

आपको बता दें कि नानपारा से लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर सब्जी मंडी इंडियन बैंक के निकट मुख्य सड़क पिछले तीन वर्षों से खराब है सड़क में गड्ढा है अथवा गड्ढे में सड़क इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस खराब सड़क को बनाने के लिए कुंभकरण की नींद सो रहे हैं इस मार्ग पर जल भराव होने के कारण अनेक लोग चोट खा चुके हैं हाथ पैर टूट चुके बैंक में आने वाले लोगों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है l

आसपास के नागरिकों का कहना है कि विधायक नानपारा का चुनाव कार्यालय भी यहीं पर था चुनाव जीतने के पहले बड़े-बड़े आश्वासन दिए परंतु चुनाव जीतने के बाद डेढ़ वर्ष हो गए हैं फिर भी इस सड़क की ओर विधायक ने नहीं देखा दिन भर लोग इस खराब सड़क से जान जोखीम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं l पीड़ित नागरिकों ने जिला अधिकारी से सड़क बनवाये जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट