
- सड़कें ही विकास की कड़ी , मोदी – योगी के नेतृत्व में विकास हो रहा- डा आनन्द गोंड, सांसद
मिहींपुरवा/बहराइच l प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बलहा विधानसभा क्षेत्र में 21 किलोमीटर लंबी तीन सड़कों का 22 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को सांसद ने शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया।
विकास खंड मिहींपुरवा में तीनों सड़कें गड्ढे में तब्दील थी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृत मिली। इसमें में पूर्व विकासखंड के बभनिया फाटा से मझांव, गूढ़ हरखापुर मार्ग तक 7.740 किमी सड़क का निर्माण 11 करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपए से होगा। गांव नौबना से मझरा तक 10.12 किमी सड़क का निर्माण 8 करोड़ 10 लाख 10 हजार रुपए से कराया जाएगा।
इसके अलावा गूढ़ हरखापुर से चहलवा तक का 3.600 किमी सड़क का निर्माण 3 करोड़ आठ लाख इक्यावन हजार रुपए में स्वीकृत हो कुल 21.462 किमी लंबी सड़कों के निर्माण पर 22 करोड 63 लाख 72 हजार रुपए खर्च होंगे। इतनी धनराशि में 5 वर्ष तक कार्य दी संस्था को मरम्मत करनी होगी। सड़कों के निर्माण से 50 से अधिक गांव के निवासियों को राहत मिलेगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से शनिवार को में आयोजित गोलहना गांव में कार्यक्रम में भाजपा सांसद डॉ आनंद कुमार गोंड ने तीनों सड़कों का शिलान्यास किया।
अपने उद्बोधन में सांसद ने कहा कि सड़क से ही क्षेत्र का विकास होता है। सड़क ही विकास की कड़ी है। मोदी और योगी के नेतृत्व में जिले का विकास हो रहा है। सड़क है विकास को मुख्य धारा से जोड़ती है। ठेकेदारों को निर्देशित किया की मानक के अनुसार सड़क का निर्माण कराएंगे। 5 साल के अंदर सड़के अगर टूटी तो ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कार्यक्रम में मिहींपुरवा ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा सौरभ, उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे, सहायक अभियंता अभिषेक शाही, प्रधान रमेश सिंह, नरेंद्र मौर्य,मनोज गोंड , सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेंद्र मौर्य, धीरज गोंड, संजीव गोंड, संतोष श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।