बहराइच l केंद्र सरकार की नव वर्ष की उपलब्धि के बारे में आज कैसरगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि कैसरगंज विधानसभा में पिछले 9 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। श्री वर्मा ने कहा की भाजपा की सरकार में सड़क की दुर्दशा चाहे वह हाईवे हो या गांव को जोड़ने वाली सड़क हो अच्छी हुई है।शौचालय की व्यवस्था, स्कूल व शिक्षा की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था सभी में सुधार आई है।
भाजपा सरकार स्वाभिमानी,सुरक्षित व संपन्न भारत तीनों दिशाओं में कार्य को पूरा किया-मुकुट बिहारी वर्मा
सरकार ने गरीब परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दे रही है। निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला गरीब परिवार को निशुल्क खाद्यान्न वितरण कई तरह के भाजपा सरकार में लोगों को लाभ दिया गया।भाजपा सरकार में शांति व्यवस्था बहुत अच्छी हुई है।श्री वर्मा ने कहा कि कैसरगंज विधानसभा में 132 केवी ट्रांसमिशन का शुभारंभ हुआ जिससे कैसरगंज नगर पंचायत में बिजली की व्यवस्था मैं काफी सुधार आया। अग्निशामक केंद्र बना जिससे क्षेत्र में होने वाली अग्निकांड में तुरंत लाभ मिलता है।
कैंसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगा। गोडहिया में हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया जिससे कैसरगंज से दूर रहने वालों को लाभ मिलता है। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा उपाध्यक्ष सुमित वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख संदेश सिंह मंडल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह,प्रदीप पांडे ,प्रभात सिंह,कौशलेंद्र चौधरी,नीरज श्रीवास्तव, शिवानंद सिंह, जीतू सिंह,राम सतीश वर्मा,राहुल सिंह, पवन वर्मा आदि सैकड़ों संभ्रांत मौजूद रहें।