
बहराइच l कैसरगंज में कांवरियों पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित के साथ मुस्लिम परिवार के लोगों ने खूब जमकर बरसाए कावरियो पर फूल और पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल l
गंगा जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल
यह नजारा थाना कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम प्यारेपुर जमापुर चौराहे पर देखने को मिला कि जब कांवरियों का जत्था जा रहा था तभी जमापुर चौराहे पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह एवं मुस्लिम परिवार के लोगों ने खूब फूल बरसाए और आपसी भाईचारे प्यार मोहब्बत की मिसाल पेश की l इस मौके पर मौलाना खालिद, प्यारेपुर प्रधान जलालुद्दीन आदि संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे l