बहराइच l नानपारा में आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा नगर के व्यापारियों का चुनाव पिछले 23 वर्षों से नहीं हुआ इसको लेकर पिछले काफी दिनों से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा था नाराज व्यापारियों ने रविवार को अब्दुल रब इकराम के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ व्यापारी राम स्वरूप अग्रवाल की अध्यक्षता में एक खुली बैठक करके सभी व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर दिया
इस मौके पर बोलते हुए पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि वह 12 वर्षों तक अध्यक्ष पद पर कार्य किए हैं और उस समय व्यापारी भाइयों को किसी भी अधिकारी को कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ी और आज व्यापारियों का शोषण हो रहा है वरिष्ठ व्यापारी रामकिशोर अग्रवाल ने कहा चुनाव अवश्य होना चाहिए। अध्यक्ष ऐसा हो जो समय दे सके व्यापारियों को समझ सके किसी भी स्तर पर व्यापारी का शोषण ना हो उन्होंने परिवर्तन पर जोर दीया।
चुनावी कमेटी गठित कर जल्द होंगे चुनाव
समाजसेवी वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश वीर गुप्ता ने कहा परिवर्तन की आवश्यकता है भारत लोकतांत्रिक देश है लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव होना चाहिए और लोकतांत्रिक तरीके से संगठन को चलना चाहिए उन्होंने अतीत याद दिलाते हुए कहा कि 1985 के बाद जब खुले मन से चुनाव हुआ पूरा व्यापारी एक हो गया उस समय नथमल बंका को अध्यक्ष बनाया गया था। नानपारा से भारी संख्या में लोग सम्मेलन में गए थे आज ऐसे ही व्यापार मंडल की आवश्यकता है।
बैठक को संबोधित करते राम प्रताप गुप्ता
फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू , लोहा व्यापार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, सर्राफा व्यापार संघ के उपाध्यक्ष रजनीश सत्या ,सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मुईन, सादिक हुसैन, अयोध्या सोनी, वरिष्ठ व्यापारी नरेश अग्रवाल, अभय मद्धेशिया, संजय जयसवाल ,संतोष कुमार, इकराम भाई ,वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता, आनंद अग्रवाल, शकील अंसारी पीयूष अग्रवाल, सुधीर रस्तोगी ,सिराज हाशमी, राजेश भीमराजका ,मनोज गुप्ता सहित अनेक व्यापारियों ने अपनी बात रखते हुए भी चुनाव कराने पर बल दिया जिस पर सहमति जताते हुए सभा अध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल ने मौजूद सभी व्यापारियों से हाथ ऊपर उठवा कर समर्थन कराया जिसके बाद घोषणा की की सर्वप्रथम एक कमेटी बनाई जाएगी इसके बाद चुनाव समिति बनेगी चुनाव समिति सभी व्यापारियों को मेंबर बनाएगी मेंबर बनाने के बाद इसका चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा जिस पर सभी व्यापारी सहमत हो गए।