मिहीपुरवा/बहराइच l एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना में संचालित एनसीसी इकाई का 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर कमाडिंग ऑफिसर कर्नल एपीएस पटवाल ने निरीक्षण किया । इस दौरान एनसीसी एएनओ धीरज कुमार व उपेंद्र कुमार दीक्षित द्वारा कमान अधिकारी एपीएस पटवाल को विद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी गयी । कमान अधिकारी ने ट्रेनिंग ग्राउंड पर केडेट से मिल उनसे एनसीसी दायित्व, यूनिफोर्म, टर्नआउट, ड्रिल, शारीरिक दक्षता, अनुशासन एवं आर्मी भर्ती आदि पर चर्चा की ।
उन्होंने केडेट्स को एनसीसी के द्वारा मिलने वाले समस्त लाभ लेने पर जोर दिया । साथ ही कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को दिए जाने वाले बोनस अंक या प्राथमिकताओं के बारे में केडेट्स को अवश्य जानकारी होनी चाहिए ।
इस अवसर पर प्रिंसिपल दुर्गेश कुमार एवं प्रबन्धक अनिल कुमार ने कमान अधिकारी कर्नल एपीएस पटवाल का स्वागत किया । निरीक्षण के दौरान सूबेदार सुखविन्दर सिंह ,विपिन कुमार, जयराम मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहें ।