बहराइच। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( 11 NDRF) वाराणसी की टीम ने शिव प्रसाद, विंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज सेमरहना , तहसील मिहीपुरवा में प्रधानाचार्य दुर्गेश कुशवाहा की उपस्थिति में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एनडीआरएफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में वाराणसी से आयी हुई एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवम् जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में आज एक स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने कॉलेज की छात्रों को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवम् प्रशिक्षण दिया। प्रोग्राम में टीम ने सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को एस्टेबलाइज करना एवम् पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर बताया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के अध्यापक गण भी लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ चार सदस्यीय टीम, प्रधानाचार्य दुर्गेश कुशवाहा, अध्यापक गण एवम् समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।