बहराइच : NDRF टीम ने छात्रों को आपदा से निपटने का दिया प्रशिक्षण

बहराइच। महसी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( 11 NDRF) वाराणसी की टीम ने राम रहीम इंटर कॉलेज महराजगंज में प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाठक, रमेश चंद्र पाठक प्रबंधक की उपस्थिति में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 11 एनडीआरएफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में वाराणसी से आयी हुई एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवम् जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एक स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने कॉलेज के छात्रों को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवम् प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम में टीम ने भूकंप से बचाव का तरीका, सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, आगजनी से बचाव , घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को एस्टेबलाइज करना एवम् पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर बताया। इस कार्यक्रम से उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के अध्यापक भी लाभान्वित हुए। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पाठक ने इस कार्यक्रम को बहुत ही लाभप्रद बताया इस दौरान एनडीआरएफ टीम से उप निरीक्षक राम दयाल के साथ चार सदस्यीय टीम, अध्यापकगण एवम विद्यार्थी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक