
कतर्नियाघाट/बहराइच l थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चफ़रिया के सीताराम पुरवा गांव के निकट सरयू नहर खंड प्रथम के पुल के नीचे नहर में एक नवजात बच्चे का शव पानी में उतराता रहा। दोपहर को जब स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी तो बच्चे को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस बल के साथ पुल से गुजर रहे थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह को लोगों ने सूचना दी वह मामले को टालते हुए वहां से रवाना हो गए। वहीं नवजात बच्चे का शव पानी मे ही पड़ा रहा है ।











