फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l नव आगंतुक एसडीएम आलोक प्रसाद (आईएएस ) ने बुधवार को एसडीएम न्यायिक लालधर सिंह यादव व तहसीलदार अभयराज पांडे, के साथ तहसील का मुयाइना किया तथा तहसील की व्यवस्थाओं को और चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया।
एसडीएम श्री प्रसाद ने संग्रह अनुभाग, नजारत, तहसीलदार कोर्ट, अभिलेखागार, आर0के0 ऑफिस,व मतदाता पंजीकरण केंद्र आदि निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने दायित्व का निर्वहन पूरे मनियोग से करें जिससे आम जनता को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए बार-बार तहसील के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता है ।आम जनता को त्वरित न्याय मिले तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ भी मिल सके l
इसके लिए वह सतत प्रयासत रहेंगे। तहसील कैसरगंज में नवागत आईएएस आलोक प्रसाद की कैसरगंज एसडीएम (ज्वाइंट) मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती हुई है। आलोक प्रसाद 2022 के आईएएस है।बताते चले आलोक प्रसाद का 2020 में आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान ही उनकि आईएएस में चयन हो गया।