
मिहींपुरवा/बहराइच l पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा तबादला एक्सप्रेस चलकर कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने हेतु कई थाना प्रभारी के कार्यभार का बदलाव किया है l इसी क्रम में थाना मोतीपुर प्रभारी राकेश कुमार पांडे को यातायात निरीक्षक के पद पर भेज कर थाना प्रभारी मोतीपुर का प्रभार तेज तर्रार निरीक्षक आनंद कुमार चौरसिया अपराध शाखा प्रभारी को प्रभार सौंपा है l
आनंद चौरसिया ने शनिवार को मोतीपुर थाने का कार्यभार ग्रहण करते हुए बताया कि सभी को सुरक्षा का एहसास करते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखते हुए सरकार एवं उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कानून का का पालन करते हुए बॉर्डर सीमा से अपराध को खत्म करने तथा फरियादियों को न्याय मिलने के दिशा निर्देश में लगातार कार्य किए जाएंगे l ऐसे में अपराधिक परिवृत के लोगों का सफाया होगा और क्षेत्र में अमन चैन शांति कायम रखते हुए कार्य किया जाएगा।
इस दौरान सभी ने पूर्व प्रभारी राकेश कुमार पांडे को भावभीनी विदाई देते हुए फूल मालाओं से लाद कर उन्हें विदाई दी। नवनियुक्त थाना प्रभारी के कार्यभार ग्रहण करने एवं पूर्व प्रभारी की विदाई समारोह के कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हेड कांस्टेबल शैलेश सिंह के द्वारा बड़े ही कुशलता पूर्व किया गया तथा उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि यह हम लोगों की ओर से विदाई पार्टी नहीं यह प्रेरणादाई पार्टी है और इससे हम लोगों को पूर्व प्रभारी से शिक्षा मिलती है कि 8 महीना 8 दिन में उन्होंने क्षेत्र को बड़े ही सुंदर तरीके से चलाने एवं सभी सहयोगियों का सहयोग लेते हुए कार्यभार पूर्ण किया है l
ऐसे में हम लोग उन्हें दुःखी मन से विदाई दे रहे हैं वैसे नौकरी में आना जाना तो सबका लगा रहता है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, किसान नेता दिलबाग सिंह एवं क्राइम इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह तथा समस्त उपनिरीक्षक , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं थाना परिवार उपस्थित रहा।