बहराइच : कोटेदार के मकान से नकदी समेत नौ लाख की हुई चोरी

घर से कुछ दूरी पर टूटा मिला बक्सा

बहराइच l मूर्तिहा कोतवाली अंतर्गत अमृतपुर पुरैना गांव की कोटेदार के यहां मकान के पीछे से बुधवार रात को चोर घुस गए। चोरों ने एक लाख रूपये नगदी समेत नौ लाख की संपत्ति सुबह चोरी की सूचना मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। महिला कोटेदार के पुत्र ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमृतपुर पुरैना की कोटेदार सुरभि देवी हैं। महिला कोटेदार का संयुक्त परिवार है। जिसमें देवर श्याम मनोहर श्रीवास्तव और पुत्र पंकज श्रीवास्तव भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात में लाइट नहीं थी। जिस पर परिवार के लोग छत पर सोए हुए थे। देर रात को मकान के पीछे से घर में चोर घुस ।

मकान के पीछे से घर में घुसे चोर चोरी में प्रयुक्त सामान भी बरामद

चोरों ने घर में रखें बक्से अलमारी से निकाले । जिसमें तीनों परिवार के महिलाओं के सोने चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के और भैंस बिक्री का रखा एक लाख रूपये नकदी लेकर सभी फरार हो गए। सुबह 5:00 बजे परिवार के महिलाएं सोकर उठी तो घर का माजरा देख सभी हतप्रभ रह गए। परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी। सभी ने नीचे जाकर देखा तो कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। कुछ दूरी पर चोरी किए गए बक्सा खाली पड़ा मिला। कोटेदार सुरभि देवी ने बताया कि नकदी समेत नौ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है । महिला पुत्र ने कोतवाली मूर्तिहा में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया है, उन्होंने बताया कि ही चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा।

चोरी के सामान भी मिले

गांव निवासी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि घर से चोरी में प्रयुक्त होने वाला समान प्लास, पेंचकस, सरिया और भाला भी मिला है। ऐसे में चोर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे, हालांकि सभी मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले