
पयागपुर/बहराइच। पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरियावा में बना एनएम सेंटर वर्षों से बहाली का दंश झेल रहा है, परंतु विभाग ऐसे सरकारी भवन के जीर्णोद्धार की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है; जबकि इस एनएम सेंटर पर सेमरियावां, देवरिया, पहलवारा, शुकुल पुरवा, पिपरा पदारथ आदि गांव की प्रसूता महिलाओं का ब्लड जांच, एचआईवी की जांच, यूरीन की जांच करने के लिए स्टाफ नर्स शशि पांडे की तैनाती है l पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भवन काफी दिनों से जर्जर है बरसात के दिनों में छत का पानी अंदर टपकता रहता है |
एनएम सेंटर का भवन काफी जर्जर हालात में पहुंचा
बगल में बने नये कमरे में बैठकर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराती हूं l जबकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम मनोरथ वर्मा ने बताया कि जर्जर एनम सेंटर के बारे में विभाग को सूचित किया गया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया l जब इस बाबत में सीएचसी अधीक्षक पयागपुर डॉक्टर विकास वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जर्जर एनएम सेंटर के कायाकल्प के लिए पत्राचार किया जाएगा l