क़ुतुब अंसारी
बहराइच। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/सचिव, चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम ने अपने 02 दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तिम पालीटेक्निक परिसर बहराइच में निमार्णाधीन महिला पालीटेक्निक भवन, ग्राम डीहा में स्वच्छ पेयजल परियोजना अन्तर्गत ओवरहेड टैंक, विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम कुरसण्डा में राजकीय हाईस्कूल भवन तथा ग्राम बसहियापाते में राजकीय बालिका इण्टर कालेज भवन स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व श्री मेश्राम ने थाना दरगाह शरीफ का भी निरीक्षण साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव इत्यादि कार्यों का जायज़ा लिया।
पालीटेक्निक परिसर बहराइच में निमार्णाधीन महिला पालीटेक्निक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था फैक्सपेड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में तेज़ी लायी जाय। डीहा पेयजल परियोजना के निरीक्षण के दौरान श्री मेश्राम ने पाया कि वहाॅ पर जो अवशेष भूमि पड़ी हुई है उस पर कर्मचारियों द्वारा किचेन गार्डेन में साग-सब्ज़ी व फल-फूल लगा रखे हैं। किचेन गार्डेन के निर्माण से परिसर का वातावरण काफी सुन्दर लग रहा था। कार्मिकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए श्री मेश्राम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जहाॅ भी सरकारी परिसर में भूमि उपलब्ध है वहाॅ पर भी कार्मिकों को प्रेरित किया जाय। उन्होंने कहा कि हरियाली के कारण एक तो सुन्दरता में इज़ाफा होता है साथ ही वातावरण भी शुद्ध होता है।
विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम कुरसण्डा में निमार्णाधीन राजकीय हाईस्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू.पी. सिडकों को निर्देश दिया कि कार्य में ईंट की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय तथा निर्माण कार्य में एक ही साईज़ की ईंटों का प्रयोग किया जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रयोगशाला के माध्यम से ईंट की गुणवत्ता की जाॅच भी करा ली जाय। राजकीय बालिका इण्टर कालेज बसहियापाते के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. को निर्देश दिया कि दरवाज़ों एवं खिड़कियों में लगाये गये बेलन एवं सिटकिनी इत्यादि में सुधार लायें। उन्होंने सभी सीढ़ियों पर तत्काल रेलिंग लगवाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्मित कक्षों को सीलिंग फैन, ब्लैक बोर्ड व ट्यूब लाईट से आच्छादित कराये जाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग व कैसरगंज के पंकज कुमार, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड ए.के. वर्मा, जल निगम के बी.राम, आर.ई.डी के ए.के. सक्सेना, एस.एच.ओ. जरवल श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।