बहराइच l कैसरगंज में नगर पंचायत अध्यक्ष कैसरगंज का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। नगर पंचायत कैसरगंज के तत्वाधान में नवीन तहसील परिसर के निकट स्थित मैदान में आयोजित उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने नगर पंचायत अध्यक्ष व 16 वार्डों के सदस्यों को पद गोपनीयता व कार्य निष्ठा की शपथ दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन प्रदेश के सर्वांगीण व चौमुखी विकास के लिए तत्पर एवं कटिबद्ध है, यसस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत के अग्रणी प्रदेशों में अपना नाम शुमार करने के साथ-साथ आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय व रोजगार एवं नौकरियां उपलब्ध कराते हुए नित नए आयाम लिख रहा है।
उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने दिलाई पद, गोपनीयता एवं कार्यनिष्ठा की शपथ
विकास के क्रम में कैसरगंज क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जाने वह विकास के लिए निश्चित ही यह सरकार बधाई की पात्र है। उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली और वार्ड के सभी सदस्यों से शासन के मंशि के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली, वार्ड 1 नौगोइयां पश्चिमी सभासद पूनम, वार्ड 2 गुथिया सभासद सुशील कुमार सिंह, वार्ड 3 पवनी सभासद अलाउद्दीन, वार्ड 4 जमालुद्दीनपुर सभासद अखिलेश कुमार वर्मा, वार्ड 5 शाहनपुरवां सभासद रोहित कुमार मौर्या।
वार्ड 6 राजा नौगोइयां सभासद माया देवी, वार्ड 7 बाजार पुरवा सभासद अफसर जहां, वार्ड 8 डिहवा दक्षिणी सभासद सुमन सिंह, वार्ड 9 डिहवा उत्तरी सभासद इरम फातिमा, वार्ड 10 डिहवा खास सभासद केतकी मोर्या, वार्ड 11 एनी दक्षिणी सभासद मोहम्मद सैफ, वार्ड 12 हंतिसी सभासद फुरकान अहमद, वार्ड 13 ऐनी पश्चिमी सभासद अब्दुल मुतल्लिफ, वार्ड 14 एनी पूर्वी सभासद मोहम्मद फिरोज आकिब, वार्ड 15 कसेहरी खुर्द सभासद रामराज एवं वार्ड 16 चकपिहानी सभासद सोहनलाल आदि को उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने पद, गोपनीयता एवं कार्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
हजारों की संख्या में शपथ ग्रहण के गवाह बने कैसरगंज के जनसामान्य
उक्त कार्यक्रम को मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित कैसरगंज सपा विधायक आनन्द यादव, नगर पंचायत अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी, नेता क्रान्ति कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह बब्बू भईया, पूर्व प्रमुख मंसूब अली, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ नसीब खां आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मौलाना खालिद ने किया। कार्यक्रम में सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पदाधिकारी शमशुद्दीन बरकाती, डॉक्टर मुगनी कादरी, पूर्व बीडीसी मोहम्मद कलीम, इसरार अहमद चंदू, नब्बन अली, आदि सहित हजारों की संख्या में अतिथि व आमजन एवं समर्थक मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी कैसरगंज राजनाथ सिंह पुलिस बल सहित मुस्तैद दिखे।