बहराइच । जनपद में 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉण् दिनेश चन्द्र ने राजस्वए समाज कल्याणए प्रोबेशनए पिछड़ा वर्ग कल्याणए दिव्यांगजन सशक्तिकरणए अल्पसंख्यक कल्याणए स्वास्थ्यए श्रमए विद्युतए आबाकारीए नगर निकायए परिवहन व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने.अपने विभागों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित कराकर लोक अदालत को सफल बनाएं।
उल्लेखनीय है कि 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लम्बित आपराधिक शमनीय वादए धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियमए बैंक वसूली वादोंए मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएंए वैवाहिक वादोंए श्रम वादोंए भूमि अधिग्रहण वादोंए विद्युत एवं जल बिल विवाद ;चोरी से सम्बन्धित विवादों सहितद्धए सर्विस अन्तर्गत वेतन सम्बन्धी विवादए सेवानिवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित विवादए अन्य सिविल वादों ;किरायाए सुखाधिकारए व्ययादेशए विशिष्ट अनुतोष वादद्ध तथा प्री.लिटिगेशन धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियमए बैंक वसूलीए टेलीफोन बिल्स प्रकरणोंए श्रम विवादोंए विद्युत एवं जल बिल विवादए अन्य अपराधिक शमनीय वादए वैवाहिक व अन्य सिविल वादों का अधिकाधिक सख्या में निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरीए अपर जिलाधिकारी मनोजए नगर मजिस्ट्रेट ज्योति रायए जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेयए परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएनण् यादवए जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ताए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंहए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीण्पीण् सत्यार्थीए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।