बहराइच : नागपंचमी, और सावन मास जैसे दिनों में हर सोमवार उमड़ता है आस्था का जनसैलाब

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। जरवल में सोमवार को सावन मास के चलते नागपंचमी के अवसर पर भोर पहर से शाम तक नगर के विभन्न मंदिरों में शिव भक्तों का तांता देखने को मिला। बताते चले कि प्राचीन समय से जरवल के कृष्णा नगर वार्ड निकट अग्रवाल मोहल्ले स्थित प्राचीन शिव मंदिर शिवाला लोगों की आस्था का केंद्र है, यहां बड़ी संख्या में शिव भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से आते हैं ।

वही नागपंचमी मलमास सावन मास कजरी तीज महाशिवरात्रि व प्रत्येक सोमवार को यहां आस्था का जन सैलाब उमड़ता है। भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं प्रसाद वितरण का भी आयोजन होता है मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी भक्त यहां भगवान शिव का पूजन करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है वही बुजुर्गों की मान्यता के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 206 वर्ष पूर्व कराया गया।

जरवल के कृष्णानगर वार्ड में स्थित है प्राचीन शिव मंदिर

लखौरी ईटों से निर्मित इस मंदिर में स्थापत्य कला का नमूना देखने को मिलता है जन सहयोग से समय-समय पर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाता रहता है यहां नंदी मां पार्वती भगवान गणेश की प्रतिमा भी स्थापित हैं मंदिर परिसर में लगे 205 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ पर महिलाएं जल चढ़ाने के लिए आती है भक्तों की ओर से यहां समय-समय पर विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं वही मंदिर का कपाट भोर 4:00 बजे खोल दिए जाते हैं कपाट खुलते ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लग जाती है महिलाओं बच्चों में भी जलाभिषेक के लिए उत्साह रहता है भगवान शिव कल्याणकारी देवता है भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें