बहराइच : सेवानिवृत्ति पर छात्रो ने प्रधानाध्यापक को दी भावभीनी विदाई

“शिक्षक छात्र कुंज का माली, सदैव संस्कारो से करता पोषित”

संविलियन विद्यालय भौली में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया सम्मानित

कैसरगंज/बहराइच l तहसील कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत भौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली  में छात्रो व शिक्षको ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्ति हो रहे मो० मुज्मम्मिल को विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम के शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह रहे। उन्होंने मुज्मम्मिल को फूलमाला पहना अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व ग्रामीणों से मो० मुज्जमिल के शिक्षा के क्षेत्र में 39 वर्षों के सेवा योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही कहा कि शिक्षक छात्र कुंज का माली होता है, एक समर्पित शिक्षक हमेशा अपने शिष्यो को संस्कारों से पोषित कर सभ्य समाज के निर्माण में योगदान देता है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रो ने प्रधानाध्यापक से जुड़े संस्मरण साझा किए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल वर्मा ने आगन्तुकजनों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विजयराज, शिक्षक ठा० रानू सिंह, अर्चना पांडेय, नाज़िया परवीन, संध्या श्रीवास्तव, मनसुखलाल, रामचन्द्र अम्बिका प्रसाद, अजय आदि उपस्थित रहे।