
मिहींपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत नौवांना के ग्राम प्रधान द्वारा आवास सर्वे की शिकायत तथा ग्राम विकास अधिकारी के गांव में उपस्थित न रहने का आरोप लगाया था जिसका प्रार्थना पत्र मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम प्रधानों ने सोप था जिसमें चहलवा ,लालबोझा, नौबना के प्रधानों ने ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत की थी।
जिस पर शनिवार को खंड विकास अधिकारी मिहिपुरवा विनोद कुमार यादव ने नौबना ग्राम पंचायत में पहुंचकर शिकायतकर्ताओं से तथा ग्रामीणों से संपर्क कर उनसे जांच की तो विषय कुछ और ही निकला खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मौके पर किसी भी शिकायतकर्ता ने पैसा लेकर आवास सर्वे करने तथा आवास का सर्वे न करने की शिकायत नहीं की बल्कि उन्हें डर था कि 31 मार्च तक अगर सर्वे नहीं पूरा होता है तो हमारा आवास सर्वे नहीं हो पाएगा।
परंतु सरकार की ओर से समय सीमा बढ़ जाने की वजह से सर्वे लगातार जारी है वही विगत 31 मार्च से पहले कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम एवं सरवर की वजह से दिक्कत आई थी जिसे अब पूरा करने की पूरी कोशिश लगातार सर्वेर एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा की जा रही है । समय रहते सभी का आवास सर्वे करके कार्य को पूर्ण किया जाएगा वहीं ग्रामीणों ने सफाई कर्मी एवं अन्य कर्मियों के कार्य की तारीफ भी की है।