
फखरपुर/कैसरगज/बहराइच l थाना कैसरगंज की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गो० नंबर 4 में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ 1 को गिरफ्तार किया गया।कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आ रहे पप्पू उर्फ सियाराम पुत्र ननकऊ प्रसाद यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम भगौती साहपुरवा लेकर आ रहें हैं। थाना कैसरगंज क्षेत्र के गो०न० 4 में चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
वह पूछताछ करने पर घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई पप्पू उर्फ सियाराम को गिरफ्तार कर बाद पूर्ण कर विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया। बरामद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस UP32HE7996 दूसरी मोटरसाइकिल बिना नम्बर की मिली जिसकी चेचिस न0 MBLHA12ACEHJ00208 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश चन्द्र हरेन्द्र सिंह का० राजकुमार गौतम, विवेक धर द्विवेदी रहें।