बहराइच : बरसीन के खेत में मिला एक माह तेंदुआ का शावक

बहराइच l मिहींपुरवा के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर वन रेंज के दलजीत पुरवा के मजरा बाबूपुरवा के गोपाल चौरसिया के बरसीन के खेत में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने एक तेंदुए का शावक देखा देखने के बाद अफरा-तफरी मच गई ,वही एक ग्रामीण ने तेंदुए के शावक को उठाकर बाबू पुरवा गांव में लाए इसके बाद सूचना वन कर्मियों को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मी

इसके बाद ग्रामीणों को तेंदुए से सजग रहने की सलाह दी है वन कर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि तेंदुए के शावक के गायब होने पर मादा तेंदुआ शावक की मां यहीं कहीं आस-पास हो सकती है ऐसे में आप सभी लोग सतर्क रहें l वन कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप वधावन ने बताया कि शावक को मोतीपुर रेंज लाया जा रहा है मेडिकल चेकअप के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट