फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l जनपद बहराइच के विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत बदरौली की महिला ग्राम प्रधान सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग कर रही हैं l और विकासखंड प्रशासन उनके सामने बौना साबित हो रहा है l आपको बताते चले की विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत बदरौली में वर्तमान ग्राम प्रधान के घर के समीप जो इंटरलॉकिंग लग रही है वो मानक विहीन पीले ईंटे से एजिंग बांधी जा रही है l जबकि उस जगह पर पूर्व में खड़ंजा लगा हुआ था ग्राम प्रधान का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह उस स्थान पर लगे खड़ंजे को उजाड़ कर पासिन पुरवा के पास हो रहे खड़ंजा रिपेयरिंग में ईट का इस्तेमाल कर रहे हैं l तथा ईट उजड़े हुए स्थान पर नई इंटरलॉकिंग लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं संवाददाता ने जब मौके का जायजा लिया तो पता चला कि स्थिति बद से बदतर है l
ग्राम प्रधान कर रही सरकारी धन का दुरुपयोग
इस विषय पर संवाददाता ने ग्राम वासियों से जब बात की तो ग्रामवासी सुभाष सिंह ने पूरी घटना को बयां किया और श्रमिको ने भी यह बात कबूल की इंटर लॉकिंग लग रहे स्थान पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा उजाड़ कर ईट दूसरे स्थान पर लगाया जा है और खड़ंजा उजड़े स्थान पर इंटरलॉकिंग लगाकर कार्य पूर्ण दिखाया जा रहा है l अब देखना है कि खबर संज्ञान में आने पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है l इस विषय पर जब खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने वही रटा रटाया जवाब दिया की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी l जबकि वीडियो और फोटो इसके प्रत्यक्ष सबूत है।