बहराइच: समाधान दिवस पर आए 31 प्राथर्ना पत्र में 10 का हुआ निस्तारण

फखरपुर/बहराइच l एस एच ओ वेद प्रकाश शर्मा द्वारा थाना फखरपुर पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही कानूनगो व लेखपालों की मौजूदगी में 31में 10 प्राथनापत्रो मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया गया एसएचओ ने बताया फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण के लिए भरसक प्रयास किया गया। इस मौके पर एस आई बिंदेश्वरी यादव,मनोज सिंह, उपेंद्र सिंह मणिक चन्द्र महिला हेल्प डेस्क प्रभारी रश्मि तिवारी, मनीषा चौधरी समेत कानूगो राम मनोहर लेखपाल, अर्चना सिंह,महावीर राय,उमेश चन्द्र आशीष आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले झाँसी में ATM को लोगों ने बनाया बेडरूम