बहराइच : संपूर्ण समाधान दिवस में 33 शिकायतों में दो का मौके पर हुआ निस्तारण

बहराइच l नानपारा शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस के तहत तहसील नानपारा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अजीत परेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर 33 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराया इनमें राजस्व विभाग के दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जो समय रहते समाधान कराएंगे।

संपूर्ण समाधान दिवस में समस्या लेकर आए विनोद कुमार पुत्र छोटे निवासी गुलरिहा थाना नवाबगंज ने बताया कि गाटा संख्या 604 नंबर की भूमि पर पट्टा उसके नाम से बना हुआ है और वर्षों से उसका कब्जा है मकान बनाकर रह रहा है पट्टे की भूमि में ही कुछ भूमि खाली पड़ी है जिस पर विपक्षी बेचन पुत्र राम सुध जबरन निर्माण कर रहे हैं ।

संपूर्ण समाधान दिवस में 33 शिकायतें प्राप्त 2 का मौके पर निस्तारण

पुलिस से संपर्क किया तो कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए वह समाधान दिवस में पहुंचा। समस्या से पीड़ित अब्दुल वहाब पुत्र अब्दुल समद निवासी मोहल्ला किला नगर नानपारा ने बताया कि उसकी आराजी ग्राम भोपतपुर बेलवा में गाटा संख्या 918 व 919 है उपरोक्त भूमि प्रार्थी ने सुल्तान व हसन अली पुत्र मोहम्मद जहूर के जरिए बैनामा खरीदा था जिस पर प्रार्थी का कब्जा है विपक्षी इस्लाम व चंदू व पहाड़ी पुत्रगण मोहम्मद जहूर मोहम्मद साबिर पुत्र चंदू निवासी भो पतपुर बेलवा हैरान व परेशान कर रहे हैं।

नानपारा में शिकायत सुनते एसडीएम व अन्य अधिकारी

इस संबंध में प्रार्थी न्यायालय गया था प्रधान के बीच में यह लोग सुलह हो गए इसके बाद नहीं मान रहे हैं प्रार्थी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं आमादा फौजदारी हैं। पीड़ित का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस में चार बार तहसील नानपारा में प्रार्थना पत्र दे चुका है परंतु ऐसी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें