
कैसरगंज/बहराइच l एक तरफ घना कोहरा तो दूसरी तरफ लुढ़कते पारे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग घरों में देर तक कैद रहते हैं तो चौक चौराहे पर डी कोल्ड कर्फ्यू लगा रहता है। इधर दो-तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप और तेज होने से तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है।
नगर के लखनऊ बहराइच हाईवे चौक बाजार तथा अन्य चौराहों पर लोग अच्छे खासे परेशान दिखाई पढ़ते हैं। सुबह से ही नगर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ एकत्रित रहती है तथा बढ़ रही ठंड से बीमारी से ग्रसित मरीजों में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शीतलहर के बढ़ते प्रकोप से लोग बेहाल
गुरुवार की सुबह से शुक्रवार की सुबह से तराई में शीतलहर का प्रकोप कोहरा भी काफी घना रहा। दृश्यता कम होने के कारण विभिन्न मार्गों पर वाहन भी रेंगते हुए नजर आए। सुबह करीब 12:00 कोहरा कम होने से लोगों को धूप निकलने की उम्मीद जगी। लेकिन ठंडी हवा एवं धूप न निकलने से लोगों को ठंड से निजात नहीं मिला। शाम होने के बाद ठंड ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरने पर विवश कर दिया।ठंड का असर पशु पक्षियों पर भी साफ दिखाई पड़ रहा है। जो सड़कों पर घूमने वाले पशु भी अलाव के आसपास डेरा जमाए रहते हैं।