पयागपुर/बहराइच l जननायक राहुल गांधी के भारत जोडो पदयात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस सेवादल की महिला चीफ मनमीत कौर के नेतृत्व में चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह महाविद्यालय से खुटेहना-पुलिस चौकी तक पदयात्रा निकाल कर नफरत छोडो़, भारत जोडो के तहत पदयात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया और कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी, विभिन्न भाषा, विभिन्न वेष, एक हमारा भारत देश तथा वन्देमातरम्, भारत माता की जय आदि गगन भेदों नारे लगाकर जनजागृति किया गया l
इसके बाद खुटेहना-पुलिस चौकी के पास पदयात्रा का समापन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि आज किसान कमरतोड़ मंहगाई छुट्टा जानवर आदि से काफी त्रस्त व बेहाल है l नौजवान बेरोजगार तथा महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है, जिसका एकमात्र निदान जनविरोधी भाजपा को सत्ताच्युत करके जनहितैषी इण्डिया गठबंधन कोडी देश व समाज में सत्तासीन करना है l
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी एवं पूर्व प्रधानमंत्री/ भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की समाधि स्थल पैरम्बदूर तमिलनाडु से प्रारंभ करके 30 जनवरी 2023 को गांधी जी के शहीद दिवस पर श्री नगर कश्मीर में समाप्त किया था l लाल चौक पर ध्वजारोहण करके देश व समाज में नफरत हिंसा की जगह मुहब्बत की दुकान खोलने का ऐलान किया था l आज उक्त भारत जोडो पदयात्रा के प्रथम वर्ष गांठ पर हम कांग्रेस जन पुनः गांव गांव-पांव पांव, नगर नगर-डगर डगर तथा एक गांव, एक रात कार्यक्रम के तहत इण्डिया गठबंधन की कामयाबी एवं राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले रहे हैं l
इस दौरान मोहम्मद अमीन को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का ब्लॉक अध्यक्ष चित्तौरा मनोनीत किया गया l कार्यक्रम संचालक ब्लॉक नवाबगंज के अध्यक्ष रामदीन गौतम रहे तथा ध्वज रक्षक ब्लॉक एहसान वारिस ब्लॉक अध्यक्ष बलहा थे l
पदयात्रा में जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष विष्णु यादव, अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद गौतम जिला उपाध्यक्ष व लोकसभा बहराइच के प्रभारी डाक्टर जगतराम चौहान, न्याय पंचायत खुटेहना के अध्यक्ष राहुल मिश्रा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल रमेश चन्द्र मिश्र ने सम्बोधित किया l