
बहराइच l तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत से आए पंचायत सहायकों ने नवागंतुक बीडीओ अनुष्का श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात किया। पंचायत सहायकों ने बीडीओ को बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही पंचायत सहायकों ने अपना अपना परिचय दिया।अपने कार्य क्षेत्र के बारे में नवागंतुक बीडीओ को जानकारी। इस मौके पर भिरवा के पंचायत सहायक शिवम् त्रिपाठी, दहाव के प्रदीप मौर्य,उमरी दहलों रुद्र प्रताप त्रिपाठी मौजूद रहे।