
[ अधिवक्ता ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ]
बहराइच l विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की एल एस यू सी यूनिट के पैनल अधिवक्ता ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी पैतृक आराजी से दबंगों का अवैध कब्ज़ा नहीं हटाने पर आत्महत्या की चेतावनी देते हुए तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है।
शिकायती पत्र में अधिवक्ता ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा उनकी पैतृक आराजी गाटा सं० 416 रकबा 0.251 हे० ग्राम भवनियापुर बनघुसरी तहसील मिहिंपुरवा मोतीपुर में है जिसके आंशिक भाग पर विपक्षी शत्रोहन उर्फ़ टेन्ना पुत्र बेफई, विक्रम व पप्पू पुत्र शत्रोहन उर्फ़ टेन्ना व जानका पत्नी शत्रोहन उर्फ़ टेन्ना ग्रामवासी ने करीब चार साल से फूस छप्पर व टीन शेड रखकर अवैध कब्जा कर लिया है, जिसे सीमांकन पुष्टि व प्रशासन से शिकायत के बावजूद नहीं हटाया जा सका है।
अब गांव के दबंग किस्म प्रमोद सिंह पुत्र ओमकार सिंह के कहने पर विपक्षीगण शत्रोहन उर्फ़ टेन्ना आदि ने उनको जान से मार डालने और महिलाओं द्वारा फर्जी दुष्कर्म मामले में फंसा देने की धमकी भी दी है जिससे वे काफ़ी आहत हैं।
खेत से अवैध कब्जा नहीं हटवाए जाने तथा भविष्य में अप्रिय घटना घटने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी विपक्षीगण की होगी। अधिवक्ता की शिकायत पर उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा अश्वनी पाण्डेय ने शीघ्र कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।