
अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : प्रभारी निरीक्षक
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। होली व शबे बरात के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के नेतृत्व में पैरा मिलिट्री फ़ोर्स ने कस्बे के भृमण कर सुरक्षा का अहसास दिलाया। पैरा मिलिट्री फ़ोर्स ने थाना परिसर से निकलकर तहसील मुख्यालय होते हुए राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सामने से निकलकर रामलीला मैदान होते हुए मंडी समिति पहुँची। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि आगामी पर्वो के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया। उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी।