बहराइच। महसी नवरात्रि व रमजान पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरदी थाने में पीस कमेटी की बैठक नायब तहसीलदार संग्राम सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई। थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि 22 मार्च से नवरात्रि व 24 मार्च से रमजान चल रहा है, प्रभारी ने सभी संभ्रांत व्यक्तियों से निवेदन करते हुए कहा कि दोनों पावन त्यौहारों को मिलजुल कर शांति व सौहार्द से मनाएं, कहीं भी यदि अव्यवस्था हो रही हो तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें साथ ही थाना समाधान दिवस में कुल 5 प्रार्थना पत्र जमीन संबंधित आए जिसको लेकर नायब तहसीलदार ने संबंधित लेखपाल को आदेशित करते हुए कहा कि इन सभी मामलों को निराधार निपटाए, ताकि कोई शिकवा शिकायत न आवे। इस मौके पर लेखपाल शिव प्रकाश पांडेय, अखिलेश मिश्रा, मूलचंद पांडेय सहित प्रधान लखनापुर बृजेंद्र शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि खम्हरिया राम कुमार मिश्रा, प्रधान तिकुरी संजय त्रिवेदी, लल्लन बाजपेई, रामकुमार बाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।