बहराइच l पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कुंती तिवारी सेवानिवृत्त हो गई थी परंतु अभी तक कुन्ती तिवारी को पेंशन , चिकित्सा व अन्य भुगतान नहीं किया गया है l जबकि शासन का आदेश है कि कर्मचारी के सेवा निवृत्त होने के 6 माह पूर्व ही उससे सारे कागजात लेकर उस पर सारी कार्रवाई निपटा दिया जाता है और सेवा निवृत्त होते ही पूरा भुगतान कर दिया जाता है l परंतु विभाग की लापरवाही के कारण आज तक कोई भुगतान नहीं किया गया है |
पेंशन व अन्य भुगतान के बारे में सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी ने जिला चिकित्सा अधिकारी बहराइच को पत्राचार भी किया है | जब इस बारे में संवाददाता ने पीड़िता कुन्ती तिवारी से बात किया तो कुन्ती तिवारी ने बताया कि मेरा स्वास्थ्य खराब रहता है और इलाज कराने के लिए कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मुझे यदि शीघ्र पेंशन आदि का भुगतान नहीं किया गया तो उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा | ऐसे में अब देखना है कि विभागीय सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारी को अपनी पेंशन व अन्य भुगतान के बारे में कब कार्यवाही करेगा यह तो समय बताएगा या इसे ऐसे ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा |