बहराइच : मास्क वितरित कर कोरोना के प्रति लोगो किया जागरूक

चित्रपरिचय;- कैसरगंज कस्बे मे मास्क वितरित करते एसएचओ संजय कुमार गुप्ता

कैसरगंज/बहराइच l कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसएचओ संजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को कैसरगंज कस्बे का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक किया तथा आने जाने वाले राहगीरों बाइक सवारों व दोपहिया वाहनों से गुजर रहे लोगों को मास्क वितरित किया। एसएचओ श्री गुप्ता ने तहसील गेट पर उपस्थित लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के प्रति आगाह किया।

उन्होने कहा कि शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने गांव व क्षेत्र में मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से जागरूक करें।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी का जागरूक होना बेहद आवश्यक है।उन्होंने तीन सौ से अधिक ग्रामीणों, को मास्क वितरित किया एसएचओ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियान चलाकर लोगों को कोविड-19 जागरूक किया जा रहा है तथा मास्क का वितरण कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक