बहराइच : हाड़ कंपाऊ ठंड में बिना कंबल सोने को मजबूर लोग

बहराइच : पूस की सर्द भरी पछुआ हवाओ की ठिठुरन भरी रात भी अब निर्धनों के लिये मुसीबत का सबब बन गई है। इसके बावजूद भी जरवल के निकाय प्रशासन की ओर से निर्धनों को सरकारी कम्बल मय्यसर नही हो पा रहे है।

इस बार समाजिक लोग भी इस बार नए वर्ष मे गरीबों को मिलने वाला कंबल तोहफा भी देने के लिए हाथ नही बढ़ा रहा है, जिससे गरीब तबके के लोगो को रात काटना एक टेढ़ी खीर जैसा है। इसके बावजूद भी जरवल का निकाय प्रशासन भी बेसहारा लोगों पर रत्ती भर तरस नही खा रहा जिससे एक बार फिर चर्चाओ का बाजार काफी गर्म है।

शीत लहर के बावजूद भी अभी तक जरवल का निकाय प्रशासन निराश्रित लोगों को  अभी तक कंबल नहीं बटवा सका है l इसके लिए निकाय का कोई भी जिम्मेदार मुँह खोलने के लिए तैयार भी नही है।

बहराइच में जरवल में नगर पंचायत जरवल के मोहल्ले के चौराहों पर अब नहीं अलाव जल ही रहा जब कि स्थानिय निकाय के चल रहे चुनाव के दौरान कस्बे के प्रत्यशियों द्वारा हर वार्डो के चौराहों पर अलाव जलवाये जाते थे यह लोग भी अब अपने हाथ खड़े कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक