बहराइच: बिजली कटौती से लोग परेशान, ग्रामीणों में आक्रोश

बहराइच l सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बढ़ती गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।

जमीनी हकीकत क्या है आप स्वयं देख लें

बारिश से पहले मेंटेनेंस पूर्ण होने के बाद भी गांव में आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने के लिए लोग जब विद्युत घर के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता, गांव की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोश बढ़ रहा है।

कुछ घंटों की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। वहीं दो दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर शाम के समय जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है,

हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले 6 – 7 दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। गुरुवार 25 जून को दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रही। गुरुवार को अघोेषित बिजली कटौती से परेशान होकर जब नागरिकों ने बिजली घर के मोबाइल नंबर 9415901550 पर को फोन लगाया तो केयर द्वारा रिचार्ज खत्म होना बताया गया।

प्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन के बावजूद गर्मी आते ही अघोषित कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। क्षेत्र के कई हिस्सों में दो दिन से किस्तों में बिजली गुल हो रही है। हालांकि बिजली कंपनी ने ना तो कटौती का शेड्यूल जारी किया है, न ही कटौती की बात स्वीकार रही है। बीते कुछ दिनों से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच करीब कई बार बिजली काटी जा रही है।

बिजली कटौती से अक्रोशित लोगो ने पॉवर हाउस पर पहुंच कर धरना देने की बात कह रहे हैं।
एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह से सप्लाई जारी है 2बजे से बिजली रोस्टिंग पर है 4 बजे आपूर्ति की जायेगी। जानना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या गांव के लोगों को भी सही मात्रा में बिजली की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए या लुकाछिपी का खेल ही सही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें