बहराइच। पयागपुर जल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने का प्रयास सरकार कर रही है लेकिन अधिकारी और कर्मचारी मिलकर सरकार के शासनादेश को जमीन तक नहीं आने दे रहे हैं जिस कारण से पूरे पयागपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में जल निगम का नल खराब पड़ा है l कहीं पर नल पीला पानी दे रहा है कहीं पर कचरा वाला पानी दे रहा है कहीं पर नल की ऊपर की पूरी प्लेट ही नहीं है कहीं पर नल की चेन ही गायब है l ऐसा माजरा देखने को आए दिन मिल रहा है |
दिनों दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गहराया जा रहा है पानी का संकट
गर्मी का अप्रैल माह बीतने को है मई माह की गर्मी दस्तक देने वाला है, वही पयागपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन गांव में लगे सरकारी इंडिया मार्का हैं डपं सूखे खड़े हैं, जबकि गांव में हैंडपंप रिबोर मरम्मत के नाम पर अब तक लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, परंतु लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है, जिसका ताजा उदाहरण, केस नंबर 1 – ग्राम पंचायत कोल्हुवा में खुदबुद के घर के सामने व राजेश के घर के सामने, लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है, जबकि गांव के जिब्राइल, राजू ,अंनीरा, बबलू, मैनुद्दीन आदि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, परंतु खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराया गया l
कोल्हुवा गाँव मे खुद बुद के घर के सामने लगा इंडिया मार्का हैंड पम्प
केस नंबर दो – खुटेहना ग्राम पंचायत में देशराज वर्मा के घर के सामने लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है इसका कोई पुरसा हाल नहीं है l
केस नंबर 3 – ग्राम पंचायत लालपुर में नंदकुमार की दुकान के सामने ननकू सिंह के घर के पास लगा हैंडपंप खराब पड़ा है जिसका चैन टूटा है।
जहां पानी के लिए लोगों को भारी समस्या बनी हुई है l
केस नंबर 4 – ग्राम पंचायत बनकटा में गिरीश के घर के सामने का हैंडपंप रिबोर के योग है यही नहीं बनकटा जूनियर स्कूल में लगा हैंडपंप,मे बड़े मशक्कत के बाद पानी आता है, जिससे,विद्यालय के बच्चों को शुद्ध जल के लिए भटकना पड़ता है |
केस नंबर 5 – ग्राम पंचायत इमलिया गंज के चेतरा में टेढ़े के घर के पास लगा हैंडपंप खराब है जिससे आसपास के रहने वाले मुर्तजा , मुस्तकीम, टेढ़े, सहित कई परिवार को इस भीषण गर्मी में शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है |
केस नंबर 6 – ग्राम पंचायत बेलवा पदुम में स्वर्गीय ननकू तिवारी के घर के सामने लगा इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर की योग्य है पानी ना आने से आसपास के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है l
केस नंबर सात – ग्राम पंचायत बरगदही दाखिला शिवदहा में शंकर दयाल शुक्ला व अखिलेश तिवारी के घर के पास लगा सरकारी हैंडपंप कई माह से खराब पड़ा है l
जल निगम के खराब पड़े नलों का कोई पुरसा हाल नहीं
इस प्रकार अन्य भी दर्जनों गांव में हैंडपंप खराब हुए दूषित जल उगल रहे जो रिबोर कराने योग्य है परंतु जिम्मेदार विभाग रिबोर व मरम्मत का कार्य कागजों पर कर लाखों रुपए हैंडपंप के रिबोर व मरम्मत के नाम पर खारिज कर चुका है, परंतु समस्याएं ज्यों की त्यों आज भी बनी है, इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खराब हैंड पंप को ठीक कराया जाएगा l