बहराइच : उचित दर विक्रेता के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

कैसरगंज/बहराइच l तहसील व विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम गोड़िया नंबर दो में राशन उचित दर विक्रेता सूर्य लाल के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया l उचित दर विक्रेता के खिलाफ राशन ना देने का लगाया गंभीर आरोपl ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और बताया कि गुड़िया नंबर 2 में कई महीने से दबंग कोटेदार ग्रामीणों से अंगूठा लगवाने के बावजूद भी राशन देने में आनाकानी करता है l ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन देने से पहले अंगूठा लगवा लिया जाता है फिर ये कहा जाता है कि एक-दो दिन बाद राशन आएगा तब दिया जाएगा ऐसा ही कई बार कोटेदार ने किया l ग्रामीणों ने इसी क्रम में उप जिला अधिकारी कैसरगंज को ज्ञापन दिया और न्याय की गुहार लगाईl

ग्राम प्रधान गुड़िया नंबर 2 फूलमती के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कैसरगंज को सामूहिक ज्ञापन दिया साथ ही ग्रामीणों ने आशा की है कि दबंग कोटेदार के खिलाफ प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा l

खबरें और भी हैं...