
नानपारा/बहराइच l ग्राम पंचायत मोहरबा में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में संदेह पंचायत पोर्टल पर बार-बार एक ही तस्वीर अपलोड करने और नाबालिक दिखने वाले बच्चों के तस्वीर पर पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
18 मार्च 2025 को कुछ तस्वीरों में कम उम्र से दिखने वाले बच्चे मजदूरों की भांति दिखाएं गए हैं जो नाबालिग से दिख रहे है, प्रश्न उठता है कि फोटो में दिख रहे बच्चों के नाम पर मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए हैं क्या यदि ऐसा हुआ है तो श्रम कानूनों का सीधा उल्लंघन होगा माना जायेगा।
उपरोक्त ग्राम में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की हकीकत पर भी संशय जताया जा रहा है। क्या वास्तव में मजदूरों से काम कराया गया या सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर दी गई? इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। पंचायत भवन और गौशाला की वास्तविक स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं।