बहराइच: गोदाम में मिला जहरीला रसेल वाइपर सांप

मिहीपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत  नगर पंचायत मिहीपुरवा क्षेत्र के दरोगापुरवा रोड पर स्थित राशिद अली पुत्र अकबर अली मुनाऊ  के  गल्ला गोदाम में एक विशालकाय सांप दिखाई दिया l

जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन रेंज अधिकारी मोतीपुर सुरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशन पर तत्काल वन दरोगा देवता दिन तिवारी, बीट इंचार्ज अवधेश कुमार, रामगोपाल, बुद्धसागर, गोबर आदि ने पहुंचकर टीन में छुपे  जहरीले सांप को रेस्क्यू किया रेस्क्यू के बाद डी एन तिवारी ने बताया कि यह रसेल वाइपर सांप है l

काफी जहरीला है l यह क्षेत्र में नहीं पाया जाता है परंतु बरसात में पहाड़ी होने के नाते पानी में आ जाता है l इसको गांव की भाषा में दगाबाज सांप व दबौया कहा जाता है l इसकी लंबाई 3 फीट लगभग थी l अजगर और इसमें काफी अंतर होता है l अजगर की लंबाई लगभग 30 फीट तक होती है l यह तीन से साढे तीन फीट तक ही इसकी लंबाई होती है,  यह काफी जहरीला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक