
- पाँच गौ हत्यारो की हुई गिरफ्तारी इलाकाई अमन-चैन
जरवल/बहराइच। जरवलरोड़ थाने की पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही कारवाही कर पांच गौ हत्यारो को जेल भेज दिया है। जिनके नाम इस प्रकार है। वांछित अभियुक्तों में सुफियान पुत्र इकबाल अहमद निवासी जरवल कस्बा अशरफ पुत्र शरीफुल निवासी ग्राम हरचन्दा ताहिर पुत्र बसीर निवासी ग्राम कमालपुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, जुनैद पुत्र परवेज निवासी भवानीपुरवा दा० हसना धवरिया, फैज पुत्र शरीफुल निवासी हरचन्दा जिसमे एक अभियुक्त जनपद गोंडा का बताया जा रहा है l
शेष चार अभियुक्त जनपद बहराइच के थाना जरवल रोड़ के बताये जा रहे हैं जिनके ऊपर सम्बन्धित थाने में मु0 अ0 सं00048/2025 धारा 303 (2), 325 बीएनएस व 3/5/8 गोवध निवारण 1955 व 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अशरफ गौकशी मामले में वांछित आरोपी था। जो पुलिस की मुठभेड़ पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका हैं।बताते चले जरवल रोड थाना क्षेत्र में बीते बीते मंगलवार 4 मार्च को धनसरी-हरचंदा गांव के करीब गेहूं व गन्ने के खेत में गौवंशो के अवशेष मिले थे जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।जिसको लेकर घटना का पुलिस कप्तान ने तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित भी कर चुके हैं।