बहराइच : भटक रही किशोरी को पुलिस ने उसके परिजनों को सौपा

बहराइच l फखरपुर पुलिस की सक्रियता से भटक रही किशोरी अपने स्वजन तक पहुंच गई। किशोरी को पाकर उसके स्वजनों की आंखे खुशी से छलक पड़ी। किशोरी के स्वजनों ने पुलिस व किशोरी को आश्रय देने वाली महिला का धन्यवाद ज्ञापित किया। अमवा तेतारपुर गांव की रहने वाली अर्चना ने थाने में लिखित सूचना देते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर वह जैतापुर दवा लेने गई थी। दवा लेकर लौटते समय धूप के कारण सेमगढ़ा चौरहे के पास बरगद के पेड़ के नीचे आराम करने लगी।

अचानक एक 11 वर्षीय किशोरी घूमते हुए आई और बगल में गिरकर अचेत हो गई। अर्चना ने उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे तो उसे चेतना आई लेकिन किशोरी अपने बारे में कुछ भी नहीं बता सकी। किशोरी को अर्चना अपने घर ले गई। देखभाल करते हुए पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने आरक्षी बीडी वर्मा व रामगोपाल वर्मा को किशोरी को सकुशल उसके परिजन तक पहुंचाने के प्रयास करने के आदेश दिए। आरक्षियों ने तलाश, पूंछताक्ष की तो पता चला कि फखरपुर थाना क्षेत्र के इंदूर गांव के महमूद की नातिन कोमल लापता है। आरक्षियों ने महमूद को बुलाया तो किशोरी की पहचान जैतापुर निवासी मुंशरीफ की बेटी कोमल के रूप में हुई। एसओ ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही के बाद किशोरी को उसके नाना के सुपुर्द कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें