बहराइच : पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

रूपईडीहा/बहराइच । रूपईडीहा में अपराध की रोकथाम के लिए रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिस के साथ देर शाम तक पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। बता दें की एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा के निर्देश पर रूपईडीहा थाना प्रभारी ने शनिवार को देर शाम तक पुलिस जवानों के साथ नगर में पैदल गश्त किया।

रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस गस्त नियमित रूप से निकलती रहती है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त की जा रही है। गस्त के दौरान रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के अतिरिक्त उप निरीक्षक अश्वनी पांडे, सब इंस्पेक्टर कुलदीप व हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मोदनवाल,कांस्टेबल अशोक कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक