
नानपारा/बहराइच l नियमों के विरुद्ध भारी संख्या में नानपारा में ई रिक्शा का संचालन किया जा रहा है, जिसके कारण मुख्य बाजार में दिनभर लग रहे जाम के चलते लोगों को होती है भारी समस्या।
बाजार में जाम की शिकायतें आए दिन लोग करते हैं कम उम्र के बच्चे भी ई रिक्शा वाहन चलाते दिखाई पड़ते हैं। इसके लिए मीडिया में भी खबरें आती हैं ।
कोतवाल नानपारा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में नानपारा में ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चलाए गए चेकिंग अभियान के क्रम में बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कुल 28 ई रिक्शा चलाते हुए पाए गए जिनको सीज कर दिया गया है।