बहराइच : दिनदहाड़े लूट करने वाले अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल

महसी/बहराइच। थाना हरदी क्षेत्र के भगवानपुर चौराहे पर दिनदहाड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने कैश काउंटर से 20 हजार रुपए की लूट कर ली थी। भगवानपुर कस्बे में विनोद कुमार अवस्थी पुत्र मनीराम की पाइप, पेंट, लोहे व मेडिकल की बड़ी दुकान है चौराहे पर बड़े व्यापारी की संख्या में आते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1 बजे दो अज्ञात व्यक्ति इनकी दुकान पर पहुंचे और वायरिंग का पाइप खरीदने को कहा जिस पर दुकानदार विनोद कुमार पाइप लेने के लिए अपनी पीछे की दुकान में गए इतने में शातिर चोरों ने उनका कैश काउंटर खोलकर एक झोला में कैश निकाल कर भरने लगे।

बगल में मेडिकल पर बैठा उनका भतीजा सानू अवस्थी ने कैश को झोले में भरते हुए देखकर चोर चोर की आवाज लगाते हुए पकड़ने के लिए दौड़ा दोनों में से एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीतापुर की तरफ भाग निकला चिल गुहार सुनकर मौके पर सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए,  जिसकी सूचना हरदी थाने पर दी गई। साथ ही चहलारी घाट पर ड्यूटी पर लगे कांस्टेबल को फोन के माध्यम से गाड़ी का हुलिया बताया गया और रोकने को कहा ड्यूटी पर मौजूद सिपाही व होमगार्ड सुरेश कुमार ने घेराबंदी कर दी, इसके बावजूद वह इतना शातिर निकला कि न जाने कहां गुम हो गया।

घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सूरज कुमार राना मैं पुलिस बल के साथ मुलजिम को पड़कर थाने पर लाए, काफी पूछताछ पर वह अपना नाम छोटू अवस्थी पिता का नाम सिद्धू अवस्थी ग्राम कितूरी थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर बताया और दूसरे साथी का नाम मनोज पुत्र दिनेश निवासी कितूरी थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर बताया छोटू के पास 3700 रुपए बरामद हुआ शुक्रवार दोपहर बाद मुलजिम पर संबंधित धारा 454, 380, 411 मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया, जबकि दूसरे मुलजिम की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक